मुंबई शहर की लोक्रप्रियता का एक ख़ास हिस्सा है समुद्र से इसका रिश्ता, जिसमें मरीन ड्राइव, चौपाटी, जुहू बीच जैसे स्थानों का नाम प्रसिद्द है। पर क्या आप जानते हैं कि मुंबई 7 छोटे द्वीपों से बना है?
अरावली के पहाड़ों में बना बूंदी क़िला, भारत के सबसे ख़ूबसूरत क़िलों में से एक है। यह यादगार है उन हाड़ा चौहान शासकों का जिन्होंने बूंदी पर 600 सालों तक राज किया। आइये जानते हैं बूंदी रियासत की कहानी।