भारत के इतिहास में जब मुग़लों का पतन हो रहा था और अंग्रेज़ अपना शासन जमाने की कोशिश कर रहे थे, तब एक ऐसी महिला सामने आई, जिन्होंने न सिर्फ एक बड़ी रियासत, सरधाना, पर शासन किया, बल्कि मुग़लों और अंग्रेज़ों के बीच भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। जानिये कैसे एक आम नर्तकी बनी प्रभावशाली बेगम समरू